-
Advertisement
कांग्रेस ने किसानों-बागवानों के लिए जयराम सरकार से मांगा राहत पैकेज, बागवानी मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि (Hail Storm) ने किसानों-बागबानों (Farmers-Gardeners) को भारी नुकसान हुआ है। तीन दिनों तक आसमान से बरसी इस आफत ने ऊपरी शिमला (Shimla) में सेब की फसल (Apple Crop) को तबाह कर दिया है, तो वहीं लोअर हिमाचल में गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। कांग्रेस (Congress) ने ऐसे समय में सरकार से किसानों बागबानों को बड़ा राहत पैकेज देने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहां की भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण ऊपरी शिमला में सेब की फसल तबाह हो गई है। वहीं कुदरत की मार से गेहूं की फसल भी नहीं बच पाई।
यह भी पढ़ें: होम आइसोलेट परिवारों को फूड पैकेट पहुंचाएगी Congress, गांधी हेल्पलाइन होगी शुरू
उन्होंने बताया कि वह स्वयं प्रभावित इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके लिए उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों को भी रिपोर्ट (Report) तैयार कर उन्हें सौंपने को कहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को तुरंत नुकसान का आकलन करना चाहिए और किसानों-बागवानों के लिए एक बड़ी राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। वहीं, इस पर बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahendra Singh Thakur) ने कहा कि प्रदेश में पहले सूखे की मार झेलनी पड़ी और अब भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह हो गई है। उन्होंने इसकी जानकारी केंद्र के अधिकारियों को भी दी है व साथ ही विभाग के सभी अधिकारियों व जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों से नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group