-
Advertisement
राठौर की नजरों में जयराम सरकार नींद में अपनी सुविधानुसार ले रही फैसले
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष (Himachal Congress President)कुलदीप सिंह राठौर ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)के बाद आज से पूर्ण बंदी जिसके तहत बसों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी गई है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार नींद में अपनी सुविधा अनुसार फैसले ले रही है। सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है, सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति ना होने की वजह से आज प्रदेश में लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो दैनिक आधार पर दिहाड़ी या अन्य छोटा मोटा कामकाज कर अपनी रोजी-रोटी कमाते है, व अपने परिवार का लालन-पालन करते है। सरकार की ऐसे लोगों पर कोई भी दया दृष्टि नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें :Live Report -अनलॉक होकर तीन घंटे बाजार में पहुंच रहे लोग-बसों के ना चलने से कुछ परेशान भी हुए
राठौर (Kuldeep Singh Rathore)ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP government)पूरी तरह असंवेदनशील हो गई है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों से लोगों में भय फैलता जा रहा है। प्रदेश सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ गया हैए दूरदराज के क्षेत्रों में इसके बढ़ते मामलों से लोगों में भय फैलना शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमित (Corona infected) लोगों को अस्पतालों में बेड तक नही मिल रहे है।ऑक्सीजन, रेगुलेटर,वेंटीलेटर के अभाव में अस्पतालों में लोग परेशान है। राठौर ने कहा है कि सरकार ने किसी भी वर्ग को अब तक कोई भी राहत नहीं दी है। सरकारी स्तर पर कोई भी ऐसा राहत शिविर स्थापित नहीं किया है जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों को कोई सहायता मिल सकें। राठौर ने कहा है कि कांग्रेस ने सभी जिलों व ब्लॉकों में गांधी हेल्पलाइन (Gandhi Helpline) सहायता केंद्र स्थापित कर दिए है जो लोगों की किसी भी प्रकार की सेवा के प्रति समर्पित है।