-
Advertisement
#Kullu जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव टला, Congress ने बोला हल्ला
कुल्लू। जिला परिषद कुल्लू (Kullu Zila Parishad) के अध्यक्ष (President) और उपाध्यक्ष का चुनाव फिर टल गया है। कोरम पूरा ना होने के चलते चुनाव टालना पड़ा है। अब जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 11 फरवरी को होगा। वहीं, जिला परिषद ऑफिस के बाहर कांग्रेस (Congress) समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन किया। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने डीसी कुल्लू पर समय अवधि 5 दिन बढ़ाने के लिए सरकारी दबाव में काम करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जोरदार-नारेबाजी की। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sunder Singh Thakur) और डीसी के बीच बहस भी हुई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने बंद कमरे में चर्चा भी की।
यह भी पढ़ें: Kangra ब्लाक समिति पर बीजेपी का कब्जा, बबिता और अनिता ने हासिल की जीत
बता दें कि जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव के कोरम के लिए आठ सदस्यों का होना अनिवार्य था, लेकिन कांग्रेस के सात सदस्य ही बैठक में मौजूद रहे, जबकि बीजेपी (BJP) की ओर से एक बजे तक कोई भी नहीं पहुंचा। इसके बाद डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने समय अवधि बढ़ाते हुए 11 फरवरी का दिन चुनाव के लिए सुनिश्चित किया। डीसी के इस फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में पंचायत समिति और जिला परिषद में जिस तरह से अधिकारी सरकार के दबाव में कार्य कर रहे हैं, यह लोकतंत्र की हत्या है। ऐसे में अधिकारी खरीद-फरोख्त के लिए समय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को शपथ दिलाई गई जिसके बाद 4 फरवरी को बैठक रखी गई। उस वक्त भी चुनाव नहीं हो सके। इसके बाद 6 फरवरी तारीख को बैठक रखी गई। अब सुविधा अनुसार 11 तारीख फाइनल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, ऐसे में अधिकारी अपने आका से पूछ कर कोई भी मनमर्जी की डेट फाइनल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मान सिंह की पत्नी बीमार हैं और उन्हें पीजीआई (PGI) रेफर किया है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पीजीआई नहीं ले जा पा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group