- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) का लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला फिलहाल कोरोना फ्री (Corona Free) जिला बन गया है। लाहुल स्पीति जिला में अभी कोई एक्टिव केस नहीं है। लाहुल स्पीति जिला की बात करें तो जिला में अब तक 1258 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 12 की जान चली गई है। वहीं, 1,246 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। हालांकि अभी कोरोना का कहर थमा नहीं है। इसलिए लाहुल स्पीति के लोगों को कोरोना फ्री के तमगे को बरकरार रखने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। लाहुल स्पीति जिला की बात करें तो यहां पर सबसे बाद कोरोना का हमला हुआ। 29 जून को पहली बार दो मामले सामने आए थे। सितंबर में 19, अक्टूबर में 166 मामले हो गए। अक्टूबर तक लाहुल स्पीति में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। वहीं, नवंबर माह में पूरे प्रदेश सहित लाहुल स्पीति में भी कोरोना ने कहर बरपाया। कुल मामलों की संख्या 1,075 पहुंच गई। 9 लोगों की मृत्यु हुई। दिसंबर में 1,241 कुल आंकड़ा रहा और 12 की जान गई थी। वहीं, मंडी (Mandi) में 73, कांगड़ा में 56, शिमला में 52, सिरमौर में 45, ऊना में 37, किन्नौर में 20, सोलन में 18, हमीरपुर में 16, चंबा में 14, कुल्लू में 15 व बिलासपुर में पांच एक्टिव केस (Active Case) हैं।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं। वहीं, 32 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। शिमला, सोलन (Solan) व ऊना में एक-एक ने दम तोड़ा है। पिछले कल दो लोगों की मृत्यु हुई थी। कांगड़ा और ऊना (Una) में दो ने दम तोड़ा था। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,497 पहुंच गया है। अभी 351 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,163 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 967 पहुंच गया है।
शिमला, सिरमौर और सोलन में एक-एक मामला आया है। सिरमौर के 8, कांगड़ा के 6, मंडी के 4, किन्नौर के तीन, हमीरपुर (Hamirpur), सोलन, लाहुल स्पीति व ऊना के दो-दो, बिलासपुर, चंबा (Chamba) और शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है।
शिमला में 263, कांगड़ा में 202, मंडी में 124, कुल्लू में 83, सोलन में 72, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 42, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है। शिमला के 10,054, मंडी के 9,768, कांगड़ा के 7,930, सोलन के 6,622, कुल्लू के 4,316, सिरमौर के 3,358, हमीरपुर के 2,974, बिलासपुर (Bilaspur) के 2,887, चंबा के 2,886, ऊना के 2,800, किन्नौर के 1,322 और लाहुल स्पीति के 1,246 ठीक हुए हैं।
- Advertisement -