- Advertisement -
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी(life insurance company) ने अपने बीमाधारकों के लिए बड़ी राहत (Big Relief) का ऐलान किया है। इसके तहत ग्राहक मैच्योरिटी पॉलिसी के क्लेम के लिए डॉक्यूमेंट देशभर में किसी भी शाखा में इस माह के अंत तक जमा कर सकते हैं। एलआईसी ने कोरोना काल (Corona period) में बीमाधारकों (Customers) को परेशानी से बचाने के लिए ही ये फैसला लिया है। इसके बाद अब पॉलिसी होल्डर को क्लेम पेपर्स जमा करने के लिए अपनी सर्विस ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी। एलआईसी के इस फैसले के बाद पॉलिसी होल्डर को क्लेम पेपर्स (Claim Papers) जमा करवाने के लिए अपनी सर्विस ब्रांच (Service Branch) में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। ये व्यवस्था 31 मार्च तक लागू रहेगी।
एलआईसी के मुताबिक उसके 114 डिविजनल ऑफिस, 2048 शाखाएं, 1526 सैटेलाइट ऑफिस और 74 कस्टमर जोन में इन मैच्योरिटी क्लेम पेपर्स को जमा किया जा सकता है। इसके लिए सर्विस ब्रांच की बाध्यता नहीं होगी। एलआईसी की पूरे देश में 29 करोड़ पॉलिसी हैं। निर्णय के तहत एलआईसी की मैच्योरिटी क्लेम (LIC’s maturity claim) की प्रोसेसिंग मूल शाखा के जरिए होगी, लेकिन डिजिटल माध्यम (Digital Medium) के जरिए शाखा पर डॉक्यूमेंट जमा कराए जाएंगे। उस शाखा से मूल शाखा को डॉक्यूमेंट भेजे जाएंगे।
- Advertisement -