-
Advertisement
Himachal के इस जिला में लॉकडाउन की तैयारी, DC ने दिए संकेत
नाहन। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर (Sirmaur) जिला में दिन प्रतिदिन कोरोना (Corona) का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालात ये है कि कुछ दिनों से 150 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं, जिसने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। लिहाजा अब सिरमौर जिला में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी हो रही है। दरअसल आज सिरमौर प्रशासन ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। प्रशासन लॉकडाउन (Lockdown) पर चर्चा के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की भोजन व्यवस्था करने में जुटा है। इसके बाद दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है, जिस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन फैसला ले सकता है।
यह भी पढ़ें: Himachal: धाम पर प्रतिबंध, अभी बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज- लॉकडाउन पर फैसला जल्द
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिला में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के संकेत भी दिए हैं। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि हाल ही में शनिवार व रविवार को दोपहर एक बजे तक एसेंशियल सर्विसेज (Essential Services) की दुकानें (Shops) खोलने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम के साथ उन लोगों के खाने की व्यवस्था पर चर्चा की जा रही है, जो रोजाना कमाकर खाते हैं। इसके बाद जिला में दो दिन शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन पर प्रशासन विचार कर रहा है। शुक्रवार शाम तक फैसला लिया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group