-
Advertisement
Transfer In Himachal : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 HAS अधिकारियों को किया इधर-उधर
29 HAS Officers Transferred In Himachal : शिमला। हिमाचल सरकार ने (Major Administrative Reshuffle In Himachal) बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 29 हिमाचल प्रशासनिक सेवा के (HAS) अधिकारियों को इधर से उधर किया है।
वर्ष 2007 बैच के एचएएस जितेंद्र सांजटा (Jitendra Sanjta) को एडिशनल डायरेक्टर एससीए एसटीए ओबीसी अल्पसंख्यक दिव्यांग एम्पावरमेंट विभाग का अतिरिक्त निदेशक बनाया है। इसी तरह सुषमा वत्स (Sushma Vats) को प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन रेगुलेटरी कमिशन का सचिव लगाया गया है।
-संजू चौधरी