-
Advertisement

राहतः आठ दिन बाद मनाली-केलांग सड़क मार्ग बहाल, कल से दौड़ेगी HRTC बस
कुल्लू। मनाली-केलांग सड़क (Manali to Keylong Road) मार्ग 8 दिन के बाद बहाल हो गया है। इससे लोगों को राहत मिली है। आठ दिन पहले मनाली-केलांग मार्ग पर सोलंगनाला व धुंधी में 4 फीट से अधिक बर्फबारी (Snowfall) के कारण एचआरटीसी (HRTC) सेवा प्रभावित हो गई थी। इसके बाद अब मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है। मंगलवार से रूटीन में मनाली-केलांग-उदयपुर के बीच बस (Bus) सेवा शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: बारिश-बर्फबारी से मिली राहत, अब पहाड़ लगे रूलाने; मलबा गिरने से यह NH ठप
आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर आठ दिन तक बस सेवा बंद रही थी। निगम प्रबंधन ने केलांग-मनाली और मनाली-केलांग के बीच बस का ट्रायल (Bus Trial) किया। कहीं पर भी बस को दिक्कत नहीं आई। केलांग और मनाली (Manali) के मध्य 8 दिन के बाद पुनः बस का ट्रायल किया गया, जोकि सफल रहा। कल केलांग से बस 10 बजे मनाली के लिए रवाना होगी और 2 बजे वापस केलांग के लिए रवाना होगी। उसी प्रकार कुल्लू (Kullu) से केलांग के लिए बस 8.30 बजे रवाना होगी और 2 बजे वापस आएगी।