-
Advertisement
Himachal में अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री लुढ़का, जानिए मौसम की ताजा अपडेट
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) संकट के बीच मौसम (Weather) में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां जनवरी, फरवरी और मार्च में कम बारिश (Rain) हुई, वहीं अप्रैल और मई में खूब मेघ बरसे हैं। मौसम के खराब रहने से तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अभी अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से चार से पांच डिग्री कम चल रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य ही है। पिछले 24 घंटे में कांगड़ा (Kangra) जिला का सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग का 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है। ऊना जिला में तापमान काफी नीचे आया है और यह 27.4 डिग्री तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal में आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज- कहां येलो अलर्ट जारी- जानिए
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार हिमाचल में आज और कल यानी 5 और 6 जून को ही मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। कल शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर, लाहुल स्पीति, किन्नौर में मौसम खराब रहने की संभावना है। शिमला, मंडी, कुल्लू (Kullu), चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में आज के लिए यानी 5 जून को येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। यहां कुछ स्थानों पर आंधी और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे में पांवटा साहिब में 18, ऊना में 9, सलूणी में 4, कोठी, संगड़ाह व मनाली में दो-दो, मेहरे, सयोबाग व नाहन में एक-एक मिलीमीटर बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम का अलग अंदाज: कही धूप-तो कहीं बारिश, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
विभिन्न शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 16.0 और अधिकतम 24.6, सुंदरनगर का 17.9 और 30.1, भुंतर का 15.6 और 32.2, कल्पा का 9.6 और 22.0, धर्मशाला (Dharamshala) का 17.2 और 27.2, ऊना (Una) का 20.5 और 27.4, नाहन का 21.3 और 30.9, केलांग का 8.6 और 18.9, पालमपुर का 18.5 और 29.0, सोलन (Solan) का 16.7 और 27.2, मनाली का 11.8 और 25.8, कांगड़ा का 20.2 और 33.5, मंडी का 17.1 और 31.1, बिलासपुर का 21.0 और 30.5, हमीरपुर का 20.3 और 29.0, चंबा का 17.4 और 30.7, डलहौजी का 15.8 और 18.9 व कुफरी का 13.6 और 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel