-
Advertisement
हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों पर भारी पड़ेंगे ये तीन दिन
शिमला। हिमाचल में आज मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला (Shimla) में दिन भर बादल छाए रहे। वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश (Rain) भी हुई है। पूरे दिन में मौसम ने कई रंग बदले। कभी धूप तो कभी बादल और फिर बारिश कुछ ऐसा ही हिमाचल के कई क्षेत्रों में आज हुआ है। मौसम विभाग (Meteorological Department issued) ने 18 जुलाई से तीन दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 जुलाई तक प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में यह अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: बिगड़ने वाला है मौसम, कांगड़ा में सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
इस दौरान प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर 10 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) होगी। जिसके चलते मौसम विभाग ने सभी जिला प्रशासन से एहतियात बरतने और सतर्क रहने की अपील की है। हालांकि लोगों को 20 जुलाई के बाद भी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो 17 और 21 जुलाई के लिए येलो अलर्ट (Alert) रहेगा। इसके साथ ही उच्च पर्वतीय भागों में 19 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हिमाचल के दो जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति में मौसम विभाग ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। वहीं आज दिन में राजधानी शिमला व आसपास के भागों में बादल छाए रहे। बीच-बीच में हल्की धूप भी खिली।
यह भी पढ़ें: HP Weather: हिमाचल में तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी, कल इन जिलों में आफत की बारिश
शहरों का तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.0, सुंदरनगर 23.1, भुंतर 22.0, कल्पा 16.0, धर्मशाला 20.8, ऊना 27.5, नाहन 25.1, केलांग 14.8, पालमपुर 20.5, सोलन 20.7, मनाली 20.2, कांगड़ा 24.3, मंडी 22.0, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24.2, चंबा 23.1, डलहौजी 17.6 और कुफरी में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.2, भुंतर 33.9, कांगड़ा 31.3, बिलासपुर 32.5, सुंदरनगर 33.1, हमीरपुर 31.8, चंबा 31.5, धर्मशाला 29.2, सोलन 31.0, नाहन 27.8, केलांग 27.3, कल्पा 25.5 और शिमला में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…