-
Advertisement
Himachal:नाबालिग बेटी ने पिता पर लगाए संगीन आरोप, बोली- गलत काम की करते हैं कोशिश
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग 16 साल की लड़की ने अपने ही पिता पर गलत काम करने की कोशिश करने के संगीन आरोप (serious Allegations) लगाए है। यही नहीं करीबी रिश्तेदारों पर भी पिता का साथ देने के आरोप लगाए हैं। नाबालिग की शिकायत और मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग सिरमौर जिला की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ काफी समय से सोलन (Solan) में किराये के मकान में रह रही है। अपनी शिकायत (Complaint) में नाबालिगा ने बताया कि उसका पिता उस पर गंदी नीयत रखता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन युवतियां रेस्कयू-होटल मैनेजर गिरफ्तार
जब मां उसे रोकती है तो वह मां से बुरी तरह से मारपीट करता है। यही नहीं पिता मेरे छोटे भाई को भी अपना बेटा मानने से इंकार करता है। पीड़िता का आरोप है इससे पहले भी पुलिस पिता को सुधरने का मौका दे चुकी है, लेकिन वो नहीं सुधरे। वह मेरे भाई और मां के बीच गलत संबंध के आरोप लगाते रहते हैं। पीड़िता का कहना है कि जब वह बाथरूम (Bathroom) में होती है तो उसका पिता उसे दरवाजे के नीचे से देखने का प्रयास करता है। पीड़िता का कहना है कि उसकी बुआ का घर भी साथ ही है लेकिन वह भी कभी पिता को नहीं रोकती है। पीड़िता ने पुलिस से उसे और उसकी मां को पिता से बचाने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता ने छोटे भाई का डीएनए टैस्ट करवाने की भी मांग की है, ताकि पिता की गलतफहमी को खत्म किया जा सके। वहीं पुलिस ने नाबालिगा की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा की रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group