-
Advertisement
हिमाचल: नाबालिग को भगा ले गया यूपी का युवक, पिता ने पुलिस से लगाई फरियाद
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक 14 वर्षीय किशोरी अचानक घर से लापता (Missing) हो गई है। लापता युवती के पिता ने यूपी (UP) के एक युवक पर उनकी नाबालिग (Minor) बेटी को बहला फुसला कर भगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत थाना गगरेट में दर्ज करवाई है। पुलिस ने कामगार की शिकायत (Complaint) के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में उपमंडल गगरेट के तहत टटेहड़ा गांव में स्थित एक निजी उद्योग में कार्यरत पीड़ित कामगार ने बताया कि वह लंबे समय से निजी उद्योग में कार्य करता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नाबालिग से युवक ने किया दुराचार, छोटी जाति का कह वापस छोड़ गए परिजन
उसने बताया कि कुछ दिन पहले ठेकेदार एक नई लेबर लेकर आया था, जो कि उसके ही उद्योग में कार्य करने के लिए आया था। दोनों एक ही बस्ती में रहते थे व आरोपित और उसकी बेटी में आपस में बातचीत होती रहती थी। ये युवक नाबालिग को लेकर टटेहड़ा से फरार हो गया और अपने साथ अपने गांव ले गया। पुलिस ने नाबालिग के पिता के ब्यान पर आरोपित रणजीत सिंह निवासी गांव परवानी गौढी मिही पुरबा थाना मोतीपुर जि़ला बहराईच उत्तर प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के पिता के ब्यान कलमबद्ध करके लड़की को ढूंढने के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द ही लड़की उसके परिजनों के हवाले कर दी जाएगी। इस संदर्भ में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group