-
Advertisement
हिमाचलः काम की तलाश में आए नाबालिग से किया गलत काम, आरोपी गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नाबालिग के साथ कथित कुकर्म करने का एक मामला सामने आया है। बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग ने 31 वर्षीय व्यक्ति पर कुकर्म का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है आरोपी ने शराब के नशे में इस गलत कार्य को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित और आरोपी की मेडिकल जांच की गई है। पीड़ित प्रवासी मजदूर है और आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और शिमला में मिस्त्री का काम करता है।
बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात से मजदूरी व काम की तलाश में शिमला आया था। पुराना बस स्टैंड में करीब 8 बजे रात उसे एक व्यक्ति मिला जिसने उससे काम दिलवाने के वादा किया और रात को ठहरने के लिए अपने साथ घोड़ा चौकी ले गया। शराब पीने के बाद आधी रात के समय आरोपी ने लड़के के साथ कुकर्म किया। जब लड़के ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। सुबह जब पीड़ित ने कमरे से भागने का प्रयास किया तो उसे रोकने लगा। इस दौरान दोनों के बीच झड़प भी हुई। पीड़ित जैसे-तैसे वहां से भाग गया। इसके बाद नाबालिग ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य भी इक्ठ्ठा किए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का और आरोपी का आईजीएमसी में मेडिकल करवाया गया है।