-
Advertisement
Himachal : नहर में मिली लापता युवक की लाश, हत्या-आत्महत्या पर सस्पेंस
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में घर से अचानक गायब हुए युवक का शव चार दिन बाद नहर (Canal) में मिला है। युवक की हत्या (Murder) हुई है या उसने आत्महत्या की है, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। युवक पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के माजरा थाना क्षेत्र से गायब हुआ था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जगदीश चंद्र उर्फ रिंकू करीब चार दिन पहले 18 मार्च को घुंगरो नामक जगह से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब (Missing) हो गया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली विद्युत विभाग के एक्सईएन की #Una में मौत, टॉयलेट में मिला शव
परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने माजरा थाना में 18 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज करवाई। आज रविवार को स्थानीय लोगों ने युवक की लाश को नहर के पानी में देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।