- Advertisement -
शिमला। वन मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) के शिमला स्थित सरकारी आवास में वाटिका (Vatika) बना डाली है। इस पर जांच बैठ गई है। गौरतलब है कि उनके आवास परिसर में कोर एरिया में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। इस नवग्रह वाटिका की शिकायत कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले पर प्रधान सचिव वन ने प्रधान मुख्य अरण्यपाल हॉफ को एक लेटर भेजा है।
इसमें उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है। इस मामले पर अधिकारियों (officials) के हाथ-पांव फूले हुए हैं। उनके सामने चुनौती यह है कि कार्रवाई कैसे की जाए। वहीं इस संबंध में वनमंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि नवग्रह वाटिका न तो कैसीनो है, न ही शराब का अड्डा है। यह हमारी संस्कृति का मान-सम्मान और हमारी धरोहर है। यह वाटिका वहां हमेशा रहेगी। ऐसी हम हजार जगह बनाएंगे। इस पर पैसा खर्च कर मैं गर्व महसूस करूंगा। अधिकारियों के पास आजकल कोई काम नहीं है। यह घर मेरा निजी नहीं है, यह सरकारी है। नौ गमले हैं और प्लास्टिक शीट (Plastic Sheet) लगी है। इसमें ज्यादा खर्च नहीं हुआ है।
- Advertisement -