-
Advertisement
सीबीआई के नए डॉयरेक्टर का हिमाचल से नाता, इस पद कर पहुंचने वाले दूसरे हिमाचली
हिमाचल से ताल्लुक़ रखने वाले कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई (CBI)का डॉयरेक्टर बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर में हुआ है। लेकिन उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली में पूरी की। उनके पिता दिल्ली में सरकारी सेवा में थे। प्रवीण सूद की दो बेटियां हैं उनका एक बेटी का विवाह क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से हुआ है। प्रागपुर में प्रवीण सूद पूर्वजों की निहालू मल पूर्ण चंद नाम से बिजनेस फर्म थी, जिसका 1890 के आसपास शिमला में भी वर्चस्व था। सीबीआई के डायरेक्टर पद पर बैठने वाले प्रवीण सूद दूसरे हिमाचली हैं, इससे पहले हिमाचल कॉडर के ही अश्विनी कुमार (पूर्व राज्यपाल) भी CBI के डायरेक्टर रहे हैं। वे सिरमौर जिले के रहने वाले थे। सीएस सुख
प्रवीण सूद की उपलब्धियां
1986 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने से पहले उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की । प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में कर्नाटक के डीजीपी हैं। फिर साल 1989 में सूद मैसूर के सहायक पुलिस अधीक्षक बने और फिर इसके बाद अधीक्षक, बेल्लारी और रायचूर में काम किया। फिर उसके बाद उनको बेंगलुरु शहर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया।
साल 1999 में प्रवीण सूद मॉरीशस में पुलिस सलाहकार भी रहे। फिर साल 2004 से 2007 तक वो मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त रहे। इसके बाद साल 2011 तक बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया। साल 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए उन्हें सीएम स्वर्ण पदक, साल 2002 में पुलिस पदक और साल 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े:कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बने CBI के डायरेक्टर, डीके शिवकुमार ने कहा था उन्हें नालायक
साल 2013-14 में प्रवीण सूद कर्नाटक पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक रहे। इसी के साथ ही उन्होंने राज्य के गृह विभाग में प्रधान सचिव, राज्य रिजर्व पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रशासन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया।प्रवीण सूद का कानून प्रवर्तन में एक बड़ा करियर रहा है। उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कई अहम पदों पर काम किया है।