-
Advertisement
#Una में कंपकंपाती ठंड के साथ हुआ नए साल का आगाज, 10 से 12 मीटर रही #Visibility
ऊना। नए साल का पहला दिन ऊना (Una) जिला के लिए घने कोहरे और भीषण सर्दी (Thick fog and severe cold) के नाम रहा। जिला में नए वर्ष का आगाज करीब 3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ किया गया। वहीं, घने कोहरे की चादर में लिपटा ऊना नए साल के पहले ही दिन ठिठुरने को मजबूर हो गया। जिला में पिछले 15 दिनों के तापमान के स्कोर पर यदि नजर दौड़ाई जाए तो करीब 3 मर्तबा पारा 0 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। जबकि इस दौरान पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के बाद भी वापस गिरते क्रम में 0 डिग्री को छू गया।
यह भी पढ़ें: वर्ष 2021 के पहले दिन घने कोहरे से लिपटी रही राजधानी दिल्ली, Visibility भी शून्य
शुक्रवार को घने कोहरे के बीच जिला की सड़कों में विजिबिलिटी (Visibility) मात्र 10 से 12 मीटर तक रही, जिसके चलते वाहनों (Vehicles) की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई। दिन बढ़ने के साथ ही चलती ठंडी हवाओं ने लोगों को काफी परेशानियों में डाले रखा। नए साल के पहले ही दिन लोगों को घरों में दुबक कर बैठने पर मजबूर होना पड़ा। मौसम विभाग (Weather Department) के कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिला का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि जनवरी माह में सर्दी के और भी बढ़ने की प्रबल संभावनाएं हैं, वहीँ 13 जनवरी के बाद मौसम में कुछ बदलाव शुरू होगा। वहीं, ठंड के बढ़ते प्रकोप से स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जहां दुकानदार ग्राहक ना आने से परेशान हैं, वहीं, फिल्ड में काम करने वाले लोगों को भी कोहरे और शीत हवाओं से दो-चार होना पड़ रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page