- Advertisement -
हमीरपुर। न्यूजीलैंड (New Zealand ) के सांसद डॉक्टर गौरव शर्मा आजकल अपने गांव हमीरपुर (Hamirpur) के हडेटा में आए हुए हैं। गौरव ने बताया कि यह उनका ऑफिशियल टूर (Official Tour) है। भारत और न्यूजीलैंड के आपसी संबधों को बेहतर करने और दोस्ती को और गहरा करने के लिए दिल्ली (Delhi) में राजनीतिज्ञों के साथ वार्तालाप के अलावा संसद में भी जाकर जानकारी हासिल की है। सांसद डा. गौरव शर्मा ने कहा कि हिमाचल (Himachal) के मशोबरा में छह हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट को लेकर न्यूजीलैंड कामकाज देख रहा है, जिसमें किसी तरह से सेब की वैरायटी (Variety Of Apple) को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक (World Bank) के पैसों से सेब की वैरायटी को बढ़िया बनाने के लिए काम किया जारहा है।
सांसद डॉ. गौरव शर्मा (Dr Gaurav Sharma ) ने कहा कि जनता की सेवा करना ही राजनेता का काम होता है। उन्होंने कहा कि जितना काम किया जाएगा, उतना ही फल मिलेगा और प्रदेश में भी ऐसा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश सेवा में कोई भी पार्टी आड़े नहीं आती है, क्योंकि जनता की सेवा करना ही ध्येय होना चाहिए।
सांसद गौरव शर्मा ने कहा कि कोविड की वजह से हर देश की आर्थिकी (Economy) पर फर्क पड़ा है । हर देश के लिए महत्वपूर्ण है कि किसी तरह से आर्थिकी को आगे बढ़ाया जाए, इस पर काम होना चाहिए। वहीं, सांसद गौरव शर्मा के मामा हंसराज शर्मा ने कहा कि गौरव शर्मा के सांसद बनने पर भी बहुत गर्व महसूस हुआ था और अब वह घर वापस आए है और सालों बाद मिलकर अच्छा लग रहा है। बता दें कि हमीरपुर के हडेटा निवासी डॉ. गौरव शर्मा ने न्यूजीलैंड में सांसद बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। न्यूजीलैंड में हैमिल्टन वेस्ट सीट (Hamilton West Seat) से लेबर पार्टी के टिकट पर डा. गौरव शर्मा ने जीत हासिल की थी। डा. गौरव शर्मा कई साल पहले न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गए है।
- Advertisement -