-
Advertisement
बल्ह में सैर को निकले लोगों ने देखा चौधरी मार्केट में आग का मंजर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह घाटी के नेरचौक डडोर स्थित चौधरी मार्केट में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में चार दुकानों में लाखों रुपए की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। आग बुझाने के लिए हालांकि अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन इसके बावजूद यहां कुछ भी नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: डबल मर्डर केस- आरोपी ने दराट से काटे थे मां-बेटा, गौशाला से कपड़े, हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे जब लोग सैर के लिए निकले तो उन्होंने इन दुकानों से धुआं उठता देखा। इस पर लोगों को दुकान मालिकों को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर दुकानदार वहां पहुंचे। आग इतनी फैल चुकी थी कि स्थानीय लोगों के प्रयासों से आग बंद होने के बजाय फैलती ही जा रही थी। जिन दुकानों में आगजनी की घटना घटी है, उनमें रामेश्वरी देवी की कपड़े की दुकान है, राकेश कुमार की मोबाइल की दुकान और गिरधारी लाल की बीज की दुकान शामिल है। इसके साथ ही यहां एक ठेका भी हाथ की भेंट चढ़ गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।