-
Advertisement
Advance booking //Christmas and New //Year starts in hotels
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बर्फ की चादर बिछने के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बड़ी संख्या में सैलानी पर्यटन नगरी शिमला पहंच रहे हैं। शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। शिमला के साथ साथ कुफरीए नारकंडा, मशोबरा के होटल और होम स्टे की एडवांस बुकिंग चल रही है। शिमला शहर के होटलों में करीब 25 फीसदी कमरे एडवांस बुक हो चुके हैंण् मॉल रोड के आस पास के होटलों में ओक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गयी है ऐसे में नवंबर माह में ही शहर के बड़े होटल एडवांस में पैक होने की संभावना है दिसम्बर में सैलानीयों को होटल ढूंढ़ने में मुश्किल हो सकती है वीकेंड में शिमला के होटल 70 फीसदी तक भर जाते हैं, लेकिन 15 दिसम्बर के बाद विंटर सीजन शुरू होने की संभावना है जिससे कारोबार में तेजी की संभावना है। उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा का कहना है वीकेंड में दिल्ली उत्तर प्रदेश पंजाब, हरियाणा का टूरिस्ट काफी संख्या में आता है जिससे ओक्यूपेंसी 70 फीसदी तक पहुंच रही है। होटल कारोबारी सैलानियों को लुभाने के लिए अपने अपने होटल में डिस्काउंट सहित पैकेज जारी कर चुके है जिसमें 20 से 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे एडवांस बुकिंग बढ़ गई हैए आगामी दिनों में एडवांस बुकिंग में इजाफा होने की संभावना है निजी होटल मैनेजर वीरेंद्र नेगी का कहना है इलेक्शन होने के बाद कारोबार में उछाल आया है मॉल रोड के साथ लगते होटल का आलम ये है कि वीकेंड में 90 फीसदी तक पैक हो रहे है, एडवांस बुकिंग भी 70 फीसदी हो चुकी है बर्फबारी होते ही कारोबर बढ़ने की उम्मीद है।