-
Advertisement
बहुत काम की चीज है नींबू, ऐसे दूर होंगी जीवन में चल रही समस्याएं
अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिलती है। बहुत बार ऐसा होता है कि भाग्य व्यक्ति का साथ नहीं देता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से आपकी किस्मत अच्छी हो सकती है। आज हम आपको नींबू (Lemon) से होने वाले कुछ उपायों के बारे में बताएंगे। इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में चल रही समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-आज का दिन करें ये उपाय, आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ होंगे कई लाभ
कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गई हो तो उसकी नजर उतारने के लिए उसके सिर से पैर तक सात बार एक नींबू वार दें। इसके बाद फिर इस नींबू के चार टुकड़े कर दें और फिर इसे कहीं सुनसान जगह पर फेंक दें। इसके अलावा अगर किसी को व्यापार में घाटा हो रहा हो तो वे शनिवार के दिन एक नींबू के चार टुकड़े करके उसे चौराहे पर जाकर चारों ओर एक-एक नींबू का टुकड़ा फेंक दे। ऐसा करने से उसके व्यापार में वृद्धि होगी।
कहा जाता है कि हर कार्य में सफलता पाने के लिए नींबू के ऊपर एक लौंग लगाकर हनुमान मंदिर जाकर हनुमान का पाठ करना चाहिए। इसके बाद वो नींबू लेकर अपना कार्य शुरू करने से कार्य में जरूर सफलता मिलती है। वहीं, नौकरी में सफलता पाने के लिए रात को 12 बजे चौराहे पर जाकर एक नींबू के चार टुकड़े कर दें और चारों टुकड़ों को चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। इसके अलावा अगर किसी के बनते काम बिगड़ रहे हैं तो वे एक नींबू अपने ऊपर से बार ले और फिर इसके दो टुकड़े कर के एक टुकड़ा दाईं तरफ और दूसरा टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें। ऐसा करने से बिगड़े काम बनने लग जाएंगे।
ध्यान रहे कि नींबू का कोई भी उपाय करने के बाद पीछे मुड़कर कभी ना देखे और सीधा अपने घर जाएं। वहीं, अगर सड़क पर कहीं नींबू-मिर्च पर पड़ा हो तो उस पर पैर ना लगाएं।