-
Advertisement
Himachal : पांवटा में बीच सड़क रास्ता रोककर बाइक सवार से की मारपीट, मामला दर्ज
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में रास्ता रोककर मारपीट (Beating Case) करने का मामला सामने आया है। मामला पुलिस थाना माजरा के तहत सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार राम स्वरूप निवासी गांव बेलवाली, डाकघर धौलाकुंआ, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। राम स्वरूप ने बताया कि वह अपनी बाइक पर धौलाकुंआ से वापिस अपने घर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: Himachal: पालघर जैसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश, संतों से मारपीट-जड़े थप्पड़
इस दौरान धौलाकुंआ-नौरगांबाद सड़क पर तेजवीर, संजय और परमजीत सड़क में गाड़ी लगाकर खड़े थे। जब इसने उन्हें सड़क से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उन तीनों ने मिलकर इसके साथ मारपीट की। तेजवीर ने इसे किसी तेजधार चीज से मारा। पुलिस (Police) ने राम स्वरूप की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण शुरू कर दिया है। एसपी डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

