-
Advertisement
Himachal: गत्ता उद्योग में लगी भीषण आग, रॉ-मैटीरियल-उपकरण सहित लाखों की मशीनरी जली
टाहलीवाल। हिमाचल के ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल (Tahliwal) में बुधवार सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी टाहलीवाल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। यह आग टाहलीवाल के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी के एक गत्ता उद्योग (Cardboard Industry)में लगी थी। बताया जा रहा है कि आग बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी, जिसका कारण शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Rampur में आग में झुलसी महिला, मंडी में दाह संस्कार की लकड़ी काटते हुआ हादसा, तीन की मौत
उद्योग में गत्ता होने के चलते आग (Fire) ने थोड़े ही समय में रौद्र रूप धारण कर दिया। इस अग्निकांड में उद्योग में रखा रॉ-मैटीरियल कई उपकरण और लाखों की मशीनरी भी जल गई है। आगजनी से भवन को भी खासा नुकसान हुआ है। फिलहाल अग्निशमन विभाग (Fire Brigade department) ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस अग्निकांड में 25 लाख के नुकसान का अनुमान है। वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 40 लाख की संपति को जलने से बचा लिया है। गनीमत यह रही कि आग सुबह के समय लगी जिससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि यह आग दोपहर के समय लगती को यहां कई कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में जान का भी नुकसान हो सकता था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group