-
Advertisement
Himachal में कोरोना रिकवरी रेट 89 फीसदी पार, आज अब तक 316 केस
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 316 मामले आए हैं। वहीं, 2,521 ठीक हुए हैं। आज अब तक 15 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में 9, सिरमौर में 3, कुल्लू में दो व सोलन में एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 87 हजार 658 पहुंच गया है। अभी 16,275 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 68 हजार 307 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,055 है। अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 89.68 पहुंच गया है। वहीं, डेथ रेट 1.62 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: कमजोर पड़ रही कोरोना की लहर, 1.73 लाख नए केस, 3617 लोगों ने तोड़ा दम
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
सिरमौर में 87, कांगड़ा (Kangra) में 49, मंडी में 41, शिमला में 39, हमीरपुर में 37, सोलन में 29, चंबा में 23, ऊना (Una) में 9 व किन्नौर में दो मामले आए हैं। कांगड़ा के 751, सोलन के 372, मंडी (Mandi) के 305, शिमला के 238, ऊना के 193, सिरमौर के 189, हमीरपुर के 182, चंबा के 158, कुल्लू के 95 व किन्नौर के 38 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में अभी 4,509, शिमला में 1,839, सोलन में 1,687, मंडी में 1,551, सिरमौर (Sirmaur) में 1,214, बिलासपुर में 1,191, ऊना में 1,131, हमीरपुर में 1,057, चंबा में 996, कुल्लू में 588, किन्नौर में 393 व लाहुल स्पीति में 119 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा में 907, शिमला में 549, मंडी में 330, सोलन में 272, हमीरपुर में 222, ऊना में 215, सिरमौर में 184, कुल्लू में 141, चंबा में 118, बिलासपुर में 66, किन्नौर में 35 व लाहुल स्पीति में 16 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: हिमाचल में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, आज 64 की गई जान; 1523 नए मामले
हिमाचल में आज अब तक 3,817 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 840 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। वहीं, 2,864 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से अब तक 113 पॉजिटिव केस हैं, बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।
यह भी पढ़ें: First Hand: होम आइसोलेशन खत्म होने के 10 दिन बाद महिला दोबारा कोरोना संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल के बल्ह के दरव्यास गांव के रहने वाले 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन भी कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवा बैठे हैं। सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अंतिम सांस ली। सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम का जन्म 26 नवम्बर 1935 को बल्ह के दरव्यास गांव में हुआ था, उन्होंने अपनी नौकरी के समय में बहुत सी उपलब्धियां हासिल कि थीं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965-1971 मे भाग लिया था और भारत-चीन युद्ध में भी भाग लिया था। कैप्टन फेहु राम 1979 में सूबेदार मेजर बने और 1989 में कैप्टन बने और 1990 भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके साथ कैप्टन फेहु राम बहुत ही दानी सज्जन भी थे, उन्होंने हाल मे ही स्कूल के लिए जमीन दान की थी और हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता में खड़े रहते थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel