-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी मतगणना के बाद जरूरत पड़ने पर निर्दलीयों से करेगी बात सुरेश कश्यप
सोलन। हिमाचल विधानभा चुनाव के बाद बीजेपी ने सोलन के परवाणू में बीजेपी चुनाव प्रबंधन कमेटी (BJP Election Management Committee) की पहली बैठक की। बैठक में मतदान के बाद जीत हार पर मंथन किया। बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल सहित हिमाचल बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha Election) के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। आज यानी रविवार सुबह करीब 11 बजे बैठक शुरू हुई बैठक दोपहर तीन बजे के करीब खत्म हुई। इस बैठक में चुनाव प्रबंधन से जुड़ी कमेटियों से फीडबैक लिया गया। चुनाव को लेकर गठित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने चुनाव संबंधी अपने अनुभव शेयर किए। इस बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जयराम ठाकुर दिल्ली (Delhi) में बीजेपी की महारैली में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे नालागढ़ से बागी केएल ठाकुर
बताया जा रहा है बैठक में ओपीएस (OPS) व कांग्रेस की गारंटियों के चुनाव पर प्रभाव को लेकर भी गहन चर्चा की गई। इसके अलावा बीजेपी ने लाभार्थियों के वोट बैंक पर भी चर्चा की। किस जिला से कितनी सीटें पार्टी जीत सकती है। इस पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में कांगड़ाए मंडी व शिमला की सीटों पर भी बात हुई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद यह बीजेपी की पहली बैठक है। कई घंटों तक चली इस बैठक में बीजेपी ने चुनाव नतीजों को लेकर मंथन किया। बैठक में राज्यसभा सदस्य डाक्टर सिकंदर कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे विशेष रूप में उपस्थित रहे।
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि कि हिमाचल में बीजेपी मिशन रिपीट (Mission Repeat) करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार भी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त सीएम ने कहा कि कांग्रेस बेशक सरकार बनाने का दावा कर रही होए मगर उनके कई बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं। वहीं बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (President Suresh Kashyap) ने कहा कि विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha Election) के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब मतगणना 8 दिसंबर को होगी। बीजेपी प्रदेश में अपने स्तर पर सरकार बनाने की स्थिति में है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि काउंटिंग के बाद के हालात में यदि जरूरत महसूस हुई तो निर्दलीयों से बातचीत के सारे विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में चुनावों पर चर्चा हुई है। बैठक में चुनाव प्रबंधन से जुड़ी 18 समितियों का फीडबैक लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि अभी तक के सभी सर्वे से यह बात सामने आ रही है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर आएगी।