-
Advertisement
Himachal: आज से शुरू हुई पीजी परीक्षाएं, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona) महामारी के बीच सोमवार से स्नातकोत्तर कक्षाओं (पीजी) की परीक्षाएं (Exam) शुरू हुई। प्रदेश भर में इसके लिए 44 परीक्षा केंद्र (Examination Center) बनाए गए हैं। 10 हजार के करीब छात्र यह परीक्षाएं देंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को लेकर एसओपी भी जारी की है। इसी के तहत रविवार को परीक्षा केंद्रों को सैनेटाइज किया गया। एसओपी के अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हर छात्र, शिक्षक और गैर शिक्षक की थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) की जाएगी। गेट पर ही हैंड सैनेटाइजर भी रखा जाएगा। बिना मास्क कोई भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि छात्र घरों के पास ही परीक्षा दे सकें। इसके लिए छात्रों को पहले ही ऑप्शन दे दी गई थी। पहले दिन गणित, स्टेट, एसएससी बायो टैक्नोलॉजी के रेगुलर और कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी की डेटशीट, चार मई से शुरू होंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड Exam
परीक्षा वाले छात्र हॉस्टल में रुक सकेंगे
घरों के पास परीक्षा केंद्र होने से छात्रों को सुविधा मिलेगी। वहीं छात्रों को हॉस्टल (Hostel) आदि में भी रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों (Students) को हॉस्टल में रहने की व्यवस्था भी की गई है। हॉस्टल में रुकने के लिए कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बारे में छात्रों को पहले ही सूचित कर दिया था। घर के नजदीक कॉलेज में परीक्षा की सुविधा होने से हॉस्टलों में रुकने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है। विवि के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षाओं की तैयारी में केंद्रों को सैनिटाइज भी किया गया है। कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से जारी हर तरह के नियमों का पालन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉण् जेएस नेगी ने कहा परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।