-
Advertisement
फिल्मफेयर ने इरफान खान को दिया स्पेशल अवॉर्ड, स्टेज पर फूट-फूट कर रोए बाबिल
मुंबई। दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) पिछले साल दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन अभी भी बॉलीवुड इस दिग्गज अभिनेता को भूला नहीं है। आज भी इस महान कलाकार को याद किया जाता है। हाल में फिल्मफेयर (Film fare) की तरफ से इरफान खान को खास ट्रिब्यूट दिया गया और उन्हें स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इरफान के बेटे बाबिल ने ये अवॉर्ड स्वीकार किया। इस अवॉर्ड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो काफी इमोशन है और बाबिल इसमें फूट-फूट कर रो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Roadies Fame साकिब खान ने शोबिज की दुनिया को कहा अलविदा, बोले – भटक रहा था
#FilmfareAwards pays its tribute to the late legendary Irfan Khan in the presence of his beloved son.
Watch it on 11th April, 12 PM only on #Colors. #Filmfare2021 @ayushmannk @RajkummarRao pic.twitter.com/o2jvHWwoKm— ColorsTV (@ColorsTV) April 6, 2021
स्टेज पर होस्ट की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना, इरफान के लिए खूबसूरत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और भारतीय सिनेमा (Indian cinema) में उनके योगदान का बखान करते हैं तो बाबिल काफी इमोशनल नजर आते हैं। जब बाबिल को स्टेज पर वो खास अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया जाता है, तब भी वह सिर्फ इतना कह पाते हैं कि वह अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे और इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। इससे पहले भी बाबिल को कई मौकों पर इमोशनल देखा गया है। बाबिल पुरानी तस्वीरों के जरिए अपने पिता को मिस करते हैं।
THE ACTOR IRFAN KHAN ❤️💔 pic.twitter.com/lRQcxBMS55
— . (@badman_aa) September 29, 2020
गौर हो कि इरफान खान का पिछले साल 29 अप्रैल को कैंसर की वजह से निधन हो गया था। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी जारी था, लेकिन अंत में वहजिंदगी की जंग हार गए। इरफान खान ने ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्स’ , ‘हिंदी मीडियम’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। इरफान हॉलीवुड में भी एक खूब नाम कमाया। उन्होंने ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ़ पाई और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम किया।