-
Advertisement
कोरोना राहत की राज्यों को पहली किस्त जारी,फ्रंटलाइन वर्कर्स की Insurance Cover अवधि बढ़ी
कोरोना संकट के बीच केंद्र की तरफ से वर्ष 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के केंद्रीय हिस्से की (First installment) पहली किस्त 8873.6 करोड़ रुपए जारी की गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जारी की गई राशि का 50 प्रतिशत तक यानी 4436.8 करोड़ रुपए का उपयोग राज्यों द्वारा कोविड-19 रोकथाम उपायों के लिए किया जा सकता है। सामान्य दिनों में एनडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून माह में जारी की जाती है। लेकिन इस मर्तबा सामान्य प्रक्रिया में ढील देते हुए ये किस्त जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 80 करोड़ लोगों को दो माह का राशन मुफ्त देगी केंद्र सरकार
Chaired a meeting during which the working of the various empowered groups was reviewed. These empowered groups are looking into various aspects of COVID relief and helping people. https://t.co/5aWpwRbOEy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2021
एनडीआरएफ से प्राप्त धनराशि का उपयोग राज्यों द्वारा कोरोना से संबंधित विभिन्न उपायों के लिए किया जा सकता है। इसी बीच केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स (Frontline Health Workers) को बड़ी राहत दी है। इनके लिए विशेष रूप से शुरू की गई बीमा योजना को छह महीने के लिए बढ़ा (insurance cover) दिया गया है। केंद्र सरकार ने कोविड.19 महामारी से निपटने में लगाए गए फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए मार्च 2020 में इस योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत हेल्थ वर्कर्स की मौत होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है।