-
Advertisement
इस देश में सीधी नहीं उल्टी चलती है ट्रेन-रोमांचकारी होता है सफर
आपने ट्रेन में तो सफर किया ही होगा,क्या कभी उल्टी चलने वाली ट्रेन में भी सफर किया है। अगर नहीं किया है तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे। आपको बताएंगे कि इसमें सफर करने के लिए आपको कहां जाना होगा। ये एक ऐसी ट्रेन है जो जमीन पर पटरी के ऊपर नहीं बल्कि हवा में पटरी के (Below the Track) नीचे चलती है।
यह भी पढ़ें: ये है वो शहर जहां मरना भी गुनाह है-कारण भी ऐसा सोच नहीं सकते आप
अब आपको बताते हैं कि किस देश के शहर में ये ट्रेन रोमांच का सफर करवाती है। उल्टी चलने वाली यह (Hanging Train) हैंगिंग ट्रेन जर्मनी के वुप्पर्टल (Wuppertal in Germany) में चलती है। रोजाना इसमें 80 हजार से ज्यादा लोग सफर करते हैं। 13.3 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन 20 स्टेशनों पर रूकती है। इसमें सफर करना उतना ही रोमांचकारी (Thrilling) जितना इसके बारे में सुनना। इसमें सफर कर पूरे शहर का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है।
यह भी पढ़ें: कैसे दी जाती थी काला पानी की सजा-पढ़कर कांप उठेगी रूह
इसे दुनिया की सबसे पुरानी मोनोरेल (Oldest Monorail in World) कहा जाता है। पटरी के नीचे चलने वाली इस ट्रेन को चलाने के पीछे वजह यह थी कि वुप्पर्टल बहुत समय पहले ही विकसित हो गया था। जगह की कमी के कारण ट्रेन को ऐसे चलाने का निर्णय लिया गया। 1901 से लेकर आजतक यह ट्रेन ऐसे ही चलती है। बिजली से चलने वाली यह ट्रेन जमीन से 39 फीट की ऊंचाई पर चलती है। वर्ष 1901 से चलती आ रही इस ट्रेन को 1999 में एक बार हादसे का सामना भी करना पड़ा था। उस वक्त हुए हादसे में यह ट्रेन (Wupper River) वुप्पर नदी में गिर गई थी। हादसे में नुकसान हुआ था,लेकिन उसके बाद इसे पुनः चालू कर दिया गया।