-
Advertisement
Donald Trump के खिलाफ चलेगा महाभियोग, दस रिपब्लिकन्स सांसदों ने भी छोड़ा साथ
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)के खिलाफ महाभियोग चलेगा। अमेरिकी संसद द्वारा दूसरी बार महाभियोग (Impeachment)चलाने का प्रस्ताव पास हो गया है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने यूएस कैपिटल हिल में हुई घटना के दौरान भीड को उकसाया। ट्रंप पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं,जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग की प्रक्रिया चलाई गई। महाभियोग को मंजूरी देने के लिए दस रिपब्लिकन्स (Republicans)ने भी डेमोक्रेट्स का साथ दिया।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी हिंसा : 4 की मौत, 52 प्रदर्शनकारी Arrest, ओबामा-मोदी ने की घटना की निंदा
सदन की कार्यवाही के दौरान हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (House Speaker Nancy Pelosi)ने अब्राहम लिंकन और बाइबिल को याद करते हुए,संसद सदस्यों से अपील की कि वे सभी घरेलू और बाहरी दुश्मनों से संविधान की रक्षा के लिए अपनी शपथ को बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि ट्रंप को जाना चाहिए, वह राष्ट्र के लिए एक खतरा है, जिससे हम सभी प्यार करते हैं। ट्रंप के खिलाफ जैमी रस्किन,डेविड सिसिलिने और अेड लियू जैसे सांसदों ने महाभियोग का प्रस्ताव किया,जिसे प्रतिनिधि सभा के 211 सदस्यों ने सह-प्रायोजित किया। इसे सोमवार को पेश किया गया था। इससे पहले प्रतिनिधि सभा ने 18 दिसंबर 2019 को ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाले सीनेट ने फरवरी 2020 में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था।