-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/04/cabinet.jpg)
जयराम कैबिनेट की बैठक शुरुःदो मंत्री मौजूद नहीं, शिक्षण संस्थानों व नाइट कर्फ्यू पर होगा फैसला
शिमला। कोरोना ( Corona)के बढ़ते मामलों के बीच आज यानी शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक ( Cabinet meeting) शुरु हो गई है। राज्य सचिवालय में शुरु हुई इस बैठक में दो कैबिनेट मंत्री उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद नहीं है। आज यह यह बैठक काफी अहम इसलिए मानी जा रही है इस में कोरोना के बढ़त मामलों को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में शिक्षण संस्थानों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( Corona infection) के बढ़ते मामलों को लेकर शिक्षा विभाग ने सरकार को 30 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखने का प्रस्ताव भेजा है। अभी 15 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद है। इस बैठक में स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई पर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार हो सकता है।इसके बाद सरकार की ओर से क्या-क्या बंदिशें लगाई जानी हैं, इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव इस बारे में प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें :- Himachal : कोरोना ने डराई सरकार, सीएम जयराम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक; लग सकती हैं बंदिशें
इसके अलावा कोरोना को लेकर सरकार कुछ सख्ती कर सकती है। जाहिर है सीएम जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया था कि हिमाचल में अब संपूर्ण लॉकडाऊन नहीं लगेगा। लेकिन कोरोना नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। पर्यटन उद्योग को नुकसान न हो इसलिए बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जा सकती है। बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।