-
Advertisement
कंवर भानु प्रताप सिंह FOIR की गवर्निंग बॉडी के सदस्य किए मनोनीत
शिमला। कंवर भानु प्रताप सिंह माननीय सदस्य Himachal Pradesh Electricity Regulatory Commision को Forum of Indian Regulators (FOIR) की गवर्निंग बॉडी में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। वह इस समय Himachal Pradesh Electricity Regulatory commission में member (Technical) के रूप में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मेलों को दी जाने वाली अनुदान राशि में की बढ़ोतरी, 20 हजार से 2 लाख तक बढ़ाई
भानु प्रताप सिंह इससे पहले Himachal Pradesh State Electricity Board में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने हिमऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए केंद्र सरकार के Akshay urjaa कार्यक्रम को बढ़ावा दिया और प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में Solar Street Light और Solar Heating System का जाल बिछाया तथा क़रीब 400 के लगभग 5 MW तक की जल विद्युत परियोजनाएं स्वतंत्र उत्पादकों को आवंटित करवाए। FOIR भारत सरकार के सभी स्वायत्त निकायओ की गुणवत्ता नियंत्रित करने और उसकी उपलब्धि बढ़ाने के उद्देश से गठित किया गया है। FOIR की गवर्निंग बॉडी मैं देश की स्वायत्त निकाय रेग्युलटॉरी अथॉरिटीज़ के सदस्यों में से कुछ सदस्यों को मनोनीत किया जाता है और इस बार भानु प्रताप सिंह को गवर्निंग बॉडी में साल 2021-22 स्थान मिला है तथा उनका कार्यकाल 23 जुलाई 2021 से शुरू हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…