-
Advertisement
Leh Ladakh/Chandigarh/protesters
/
HP-1
/
Jan 17 20233 years ago
बिलासपुर में बन रहे मंडी-भराड़ी फोरलेन के विस्थापित मुआवजा ना मिलने के कारण सड़क पर धरना दे रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों की आवाजाही को बंद कर रखा है। इसी बीच लेह लदाख से अपने 20दिन के नवजात लेकर चंडीगढ़ जा रही एक महिला ने उनसे अनुरोध करती रही कि उनकी गाड़ी को गाने दिया जाए। लेकिन उन्होंने महिला की बात नहीं सुनी। यहां तक की महिला गाड़ी से बच्चे को गोद में लेकर प्रदर्शनकारियों के सामने आ गई पर कोई लाभ नहीं हुआ। उस महिला की बात को अनसुना कर दिया गया
Tags
