-
Advertisement
HPTDC के होटलों की डील को लेकर जयराम सरकार पर निशाना, पढ़े क्या बोले नरेश चौहान
Politics on HPTDC Hotels: हिमाचल सरकार के पर्यटन विकास निगम (HPTDC)के 18 होटल को बंद करने के हाईकोर्ट के आदेश पर हिमाचल प्रदेश में सियासत तेज़ हो गई है। बीजेपी ( BJP) इसे सरकार की नाकामी बताकर हमलावर है, अब सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान नरेश चौहान ने कहा कि HPTDC के होटलों को लेकर बीजेपी अनावश्यक बयानबाजी कर रही है। पूर्व बीजेपी सरकार (BJP Government)में निगम के होटल को लीज पर देने का प्रयास हुआ, मगर विपक्ष के दबाव के बाद यह रुक गया। उन्होंने बीजेपी नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी के पीछे की वजह बीजेपी की आंतरिक वर्चस्व की लड़ाई को बताया है.
बीजेपी नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई
नरेश चौहान ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह का राजनीतिक माहौल विपक्ष के नेता हिमाचल( Himachal) में बनाने की कोशिश कर रहे हैं वह बीजेपी नेताओं की मजबूरी है, बीजेपी नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। छोटी-छोटी बातों को राष्ट्रीय स्तर पर हवा देकर बीजेपी हिमाचल की बदनामी कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम के होटल को लेकर प्रदेश में अनावश्यक बयान बाजी हो रही है। 64 करोड़ रुपए सरकार के लिए बड़ी राशि नहीं है लेकिन सरकार लीगल फ्रंट पर लड़ाई लड़ रही है। नरेश चौहान ने कहा कि पर्यटन निगम के होटल को लेकर आए फैसले पर सरकार गंभीरता से काम करेगी, निगम के हालात सुधारने के लिए कमेटी बनाई गई है।
विरोध के बाद डील सिरे नहीं चढ़ पाई
नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार में निगम के होटल को लिस्ट पर देने की पूरी तैयारी हो गई थी, मामला भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आया था लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद डील सिरे नहीं चढ़ पाई। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जय राम सरकार के समय किस पर डील हो रही थी, हमारी सरकार के पास भी ऐसी डील एक पार्टी फंड में पैसे देने की पेशकश हुई थी। नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी को विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रदेश में सुझाव देने चाहिए अगर बीजेपी नेता विपक्ष हितैषी है तो भारत सरकार से विशेष पैकेज दिलाने के लिए कम करें। वहीं हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी के मामले पर नरेश चौहान ने कहा कि ED और CBI बीजेपी का पुराना हाथियार है। गैर भाजपा शासित राज्यों में समय-समय पर इसका प्रयोग बीजेपी करती आई है। बीजेपी के नेता प्रदेश की सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं।
संजू चौधरी