-
Advertisement

हिमाचल: तीन माह बाद मिला था लापता का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप; धरने पर बैठे
शिमला। हिमाचल के जिला शिमला (Shimla) के ठियोग (Theog) में करीब तीन महीने से लापता (Missing) व्यक्ति का शव (Dead Body) संदिग्ध हालत में मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने से इंकार कर दिया है। परिजनों ने भगत राम की हत्या (Murder) किए जाने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का साफ कहना है कि जब तक दोषियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों का कहना है कि सोमवार शाम से आईजीएमसी (IGMC) में बेठै हैं, लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली। वहीं, मृतक व्यक्ति की पुत्री निशा ने कहा कि जब तक दोषियों को पकड़ा नहीं जाता, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही शव को ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पशुपालन विभाग के कर्मी ने अपने ही अस्पताल में लगा लिया फंदा
पजिरनों का कहना है कि 21 नवंबर, 2021 को भगत राम अपने घर से गाड़ी की किश्त जमा कराने निकला था, उसके बाद वह घर ही नहीं लौटा। परिजनों ने ठियोग थाना में मामले की सूचना दी। तीन महीने तक पुलिस द्वारा जांच के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया तो परिजनों ने इसी माह फरवरी में डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) से मुलाकात कर सीआईडी (CID) जांच की मांग की थी। इस पर एक कमेटी गठित की गई थी। करीब 90 दिनों बाद संदिग्ध हालत में बीते सोमवार को शव मिला। 52 वर्षीय भगत राम 21 नवंबर, 2021 से ही लापता था। मृतक की भाभी सीमा ने बताया कि भगतराम बहुत ईमानदार और अच्छा आदमी था। मामले में पुलिस ने उन्हें गुमराह किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…