-
Advertisement
WTC फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी, ये है खास कारण
हमारे देश व विदेश के खिलाड़ी हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। साउदी फाइनल की जर्सी नीलाम करने जा रहे हैं। जर्सी को नीलाम करने के पीछे उनका एक खास मकसद भी है। वह मकसद है एक नन्ही सी बच्ची की मदद करना। दरअसल होली बीटी नाम की एक बच्ची वर्ष 2018 (Jersey) से न्यूरोब्लास्टोमा नाम के रेयर कैंसर से जूझ रही है। दो साल के ट्रीटमेंट के बावजूद बीटी अभी तक पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाई है। इस नेक काम की जानकारी टिम साउदी ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। टिम साउदी ने बताया कि उन्हें एक क्रिकेट कम्युनिटी के जरिए बीटी की हालत के बारे में पता चला। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की अपनी जर्सी इस मकसद के लिए नीलाम करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की दीपिका कुमारी ने विश्व कप में जीता सोना, बनीं दुनिया की नंबर वन महिला तीरंदाज
https://www.instagram.com/p/CQsBxgyFdJh/
पिछले वर्ष सितंबर में बीटी की सर्जरी हुई थी, जिसमें उसके दिमाग से करीब तीन सेंटीमीटर का ट्यूमर मिला था। इसके बाद से बीटी के परिवार वाले काफी परेशान हो गए, क्योंकि सर्जरी के बाद से ही उसका ट्रीटमेंट शुरू करना जरूरी हो गया था। कुछ ट्रीटमेंट न्यूजीलैंड में होने हैं, जबकि बाकी के लिए बीटी को स्पेन जाना पड़ेगा। ट्रीटमेंट की पूरी कॉस्ट काफी ज्यादा है। जाहिर है भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ऐतिहासिक मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने में साउदी ने अहम रोल निभाया था इस जर्सी पर टीम के सभी खिलाड़ियों का सिग्नेचर है।