-
Advertisement
परवाणू में सीबीआई ने टैक्स असिस्टेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
सोलन। हिमाचल प्रदेश के परवाणू में आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। सीबीआई शिमला की टीम ने छापा मार अधिकारी को 15 हजार रुपए के साथ दबोचा है। एक पार्टी की शिकायत पर यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार शिमला की टीम ने परवाणू स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन यूनिट मे कार्यरत टैक्स असिस्टेंट मनीष बेदी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया आरोपी धर्मपुर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के निरीक्षक ने धर्मपुर के ही किसी व्यक्ति से रिफंड दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपए मांगे थे।
यह भी पढ़ें:दिल्ली एमसीडी चुनावः आप विधायक पर 90 लाख रिश्वत का आरोप, साले सहित 3 गिरफ्तार
मामले की शिकायत व्यक्ति ने सीबीआई को दी, वहीं सीबीआई की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के निरीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई की टीम के पूछताछ करने पर पकड़ी गई राशि के बारे में आरोपी निरीक्षक कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाया। आरोपी किसी फर्म से काम के बदले उपरोक्त राशि की मांग कर रहा था। संबंधित फर्म की शिकायत पर ही छापामारी की यह कार्रवाई की गई। आरोपी को टीम शिमला लाई है जहां पर उसे कोर्ट मे पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group