-
Advertisement
Kotkhai के डाहर में दो मंजिला मकान में Fire, कुछ नहीं बचा पाए घर के लोग
कोटखाई। जिला शिमला के तहत कोटखाई (Kotkhai) में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां पर देवरी खनेटी पंचायत के तहत डाहर गांव में एक दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे लगीं भीषण आग ( Fire) में 16 कमरे जल कर राख हो गए। इस मकान में दो परिवार रहते थे, जिनका सारा सामान जल कर स्वाहा हो गया। अग्नि शमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: आगजनी: Baddi के पंखा उद्योग में आज दो और शव किए बरामद, अब तक तीन की गई जान
जानकारी के अनुसार डाहर गांव में किशोरी लाल पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी ग्राम डाहर के 10 कमरे और एक किचन व मोहन लाल पुत्र रोशन लाल के छह कमरे भी आग की भेंट चढ़ गए। आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया है। सूचना मिलते ही तुरंत कोटखाई से अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया। दो परिवार का सारा सामान आग में जल कर राख हो गया। पशुओं को समय पर बाहर निकाल दिया था। देवरी खनेटी पंचायत के पूर्व प्रधान राकेश डोगरा ने कहा कि मकान में दो परिवार रहते थे, जिन का सारा सामान जल गया है। प्रशासन से प्रभावितों के राहत देने की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group