-
Advertisement

हिमाचल: कल फिर होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख बीजेपी की जयराम सरकार धड़ाधड़ कैबिनेट बैठकें कर रही है। इन बैठकों में जहां नौकरियों का पिटारा खोला जा रहा है। वहीं कई स्कूल- कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थान अपग्रेड किए जा रहे हैं। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने दो दिन पहले ही मंगलवार को कैबिनेट बैठक की थी। अब प्रदेश सरकार एक बार फिर कैबिनेट बैठक करने जा रही है। यह कैबिनेट बैठक 14 अक्टूबर को यानी कल शुक्रवार को होगी। सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली यह कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) सुबह 10 बजे प्रदेश सचिवालय में होगी। इस बैठक में कर्मचारियों को खुश करने के अलावा और भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि करीब 20 दिन में जयराम सरकार की यह चौथी कैबिनेट होगी। जबकि 19 दिन में यह तीसरी कैबिनेट बैठक होगी। इस कैबिनेट बैठक में जयराम सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर मुहर लगने के साथ ही कर्मचारी वर्ग के लिए बड़े फैसले ले सकती है। इसके अलावा कैबिनेट में मोदी के आगामी टूअर प्रोग्राम पर भी चर्चा संभव है।