-
Advertisement
Himachal : परवाणू से चंबाघाट फोरलेन पर एक बटन से मिलेगी पुलिस और एंबुलेंस सुविधा
सोलन। हिमाचल में एनएचएआई (NHAI) ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परवाणू-चंबाघाट फोरलेन (Parwanoo-Chambaghat Four lane) पर 17 टेलीफोन लगाए हैं। इन टेलीफोन का फायदा फोरलेन पर सफर करने वाले लोगों को आपातकाल के दौरान मिलेगा। आपातकाल (Emergency) में बटन दबाते ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने परवाणू से चंबाघाट तक सौर ऊर्जा से चलने वाले 17 टेलीफोन दो-दो किलोमीटर की दूरी पर लगाए हैं। जब कभी सड़क पर चलते समय हादसा (Accident) या फिर स्वास्थ्य बिगड़ने जैसी समस्या आने पर इस फोन से सहायता मिल जाएगी। पीड़ित को फोन पर केवल क्षेत्र की लोकेशन और समस्या बतानी होगी।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले- जिलों में बढ़ाएं बिस्तरों, आइसोलेशन तथा चिकित्सा उपकरणों की क्षमता
इसके बाद कुछ ही मिनटों में पुलिस सहित एंबुलेंस (Ambulance and police) मौके पर पहुंच जाएगी। इसका कंट्रोल सनवारा टोल प्लाजा में होगा। बताया जा रहा है कि बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटकों या हाईवे पर हर रोज आवाजाही करने वाले हजारों लोगों को हाईवे पर यह सुविधा आपातकाल में 24 घंटे मिलेगी। यह सुविधा टोल प्लाजा (Toll Plaza) के शुभारंभ के साथ ही शुरू हो जाएगी। ग्रिल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह और सेफ्टी मैनेजर संदीप तोमर के अनुसार आपातकाल टेलीफोन सेवाओं का कंट्रोल टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में रहेगा। हाईवे पर किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए आपातकालीन टेलीफोन सेवा से कंट्रोल रूम तक संदेश पहुंचाने पर 24 घंटे राहत पहुंचाई जाएगी। कुछ ही मिनटों में पुलिस या एंबुलेंस सुविधा मिल जाएगी। दुर्घटना में घायल लोगों को भी जल्द प्राथमिक उपचार मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group