-
Advertisement
ऑक्सीजन लेवल जानने के लिए नहीं है बाहर जाने की जरूरत, घर बैठे चुटकी में ऐसे जाने
कोरोना वायरस Corona virus के प्रकोप के बीच ऑक्सीजन को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं, चिंता इस बात की होने लगी है कि क्या हमारा ऑक्सीजन लेवल ठीक है या नहीं। उसके बाद अगली चिंता ये है कि इसे चेक कहां से करवाएं,अस्पताल जाना ठीक नहीं, वैसे भी वहां मारामारी पड़ी हुई है। इस पर कोरोना संक्रमण से बढ़ती मौतों ने और डराना शुरू कर दिया है। हर कोई यही कह रहा है कि घर से बाहर निकलना ठीक नहीं है। ऐसे में ऑक्सीजन का लेवल जांचने का तरीका हम आपको बताएंगे।
यह भी पढ़ें:शरीर पर हर दिन किस तरह असर करता है कोरोना, जानिए शुरुआत से खत्म होने तक का पूरा प्रोसेस
किसी भी व्यक्ति के शरीर का ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किया जाता है।
पल्स ऑक्सीमीटर (Pulse oximeters) को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ये एक छोटा सा उपकरण है। इसे पोर्टेबल ऑक्सीमीटर (Portable Oximeter) भी कहा जाता है। किसी भी इंसान के शरीर में ऑक्सीजन का लेवल चेक करने के लिए किसी भी डिवाइस में फिजिकल एसपीओ2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SPO2 Blood Oxygen Sensor) होना चाहिए। ऑक्सीजन का लेवल चेक करने के लिए ऑक्सीमीटर को हाथ की अंगुली में फंसाया जाता है और कुछ एक सेकंड में ये ऑक्सीजन लेवल को रीडिंग के माध्यम से स्क्रीन पर शो कर देता है।
यह भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को यहां मुफ्त मिल रहे अंडे, शॉपिंग मॉल में भी डिस्काउंट
आपको इसके इस्तेमाल में कोई झंझट नहीं दिखेगा। अगर आप इसे खरीद लेते हैं तो आपको ऑक्सीजन लेवल चेक (0xygen Level Checked) करवाने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पडेगा,बल्कि मिनटों में ही ये काम आप घर बैठे खुद कर सकेंगे। एक स्वस्थ व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 95 से 100 के बीच होना चाहिए। कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) का ऑक्सीजन लेवल 92 से 93 भी आता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके लिए किसी को भी ऑक्सीजन या वेंटिलेटर (Oxygen or Ventilator) की जरूरत कभी भी पड़ सकती है।