-
Advertisement

हिमाचल: मतियाना में सुबह गिरा 4 मंजिला मकान, अब चट्टान गिरने से जाम हुआ NH-5
ठियोग। शिमला के ठियोग (Theog) के मतियाना में चार मंजिला भवन गिरने के बाद अब एनएच-5 पर एक बड़ी चट्टान गिरने की सूचना है। चट्टान गिरने के कारण एनएच.5 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जानकारी के मुताबिक मतियाना से 3 किलोमीटर दूरी पर बने नन्ही ढांक के समीप दोपहर करीब 1:00 बजे एक बड़ी चट्टान हाईवे पर गिर गई। चट्टान गिरने के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। हालांकि छोटी गाड़ियां क्रॉस हो रही हैं लेकिन बड़ी गाड़ियों का क्रॉस होना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः चौरा में चट्टान गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध, 17 घंटों से आवाजाही बंद
डीएसपी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। विभाग द्वारा एनएच को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही एनएच को बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण भूस्खलन जैसी घटनाएं पेश आ रही है। आज सुबह ही एक चार मंजिला मकान देखते ही देखते धराशायी हो गया। जिसके बाद अब एक बड़ी चट्टान गिरने से एनएच पांच बंद हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group