-
Advertisement
हिमाचल: होटल में बुजुर्ग ने लगाया फंदा, नाले में मिला ट्रक चालक का शव
ऊना नालागढ़। हिमाचल के ऊना जिला में जहां एक होटल (Hotel) में एक बुजुर्ग ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वहीं सोलन जिला के नालागढ़ में एक ट्रक चालक का शव नाले में मिला है। यही नहीं ऊना पुलिस को नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में भी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यह नशा तस्कर हिमाचल को हेरोइन की सप्लाई करता था। पकड़ा गया तस्कर मुख्य सप्पलायर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
चिंतपूर्णी बाजार स्थित होटल में लगाया फंदा
चिंतपूर्णी (Chintpurni) बाजार स्थित एक होटल में करीब 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति (Old Man ने फंदा लगा लिया। मृतक बुजुर्ग की पहचान कृष्णदास पुत्र दुर्गा दास निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। कृष्णदास पिछले करीब तीन दिनों से चिंतपूर्णी के एक होटल में रह रहा था। बुधवार रात्रि कृष्णदास अपने कमरे में सोया हुआ था, लेकिन गुरुवार सुबह कमरे से बाहर नहीं निकला। काफी देर कमरे से बाहर ना निकले पर होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटायाए लेकिन काफी देर तक हरकत ना होने पर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद चिंतपूर्णी पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि कृष्णदास फंदे पर झूल रहा था। जिसकी सूचना चिंतपूर्णी पुलिस ने परिजनों को दी। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
नालागढ़ के बघेरी में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के पास मिला ट्रक चालक का शव
सोलन (Solan) जिला के नालागढ़ के बघेरी में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी (UltraTech Cement Company) के पास एक ट्रक चालक का शव (Truck Driver Dead Body) मिला है। मृतक चालक की पहचान सुनील कुमार गांव मालकपुर जिला रोपड़ पंजाब से हुई। बताया जा रहा है कि देर शाम जब ग्रामीण साथ लगते गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए जा रहे थे, तो उनकी नजर सड़क के साथ नाले में पड़े एक व्यक्ति पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी। अब पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि शव क़ब्ज़े में लिया गया है जिसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारण का पता लगेगा।
हिमाचल के 40 युवकों को करता था हेरोइन की सप्लाई, मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
हरोली पुलिस ने पंडोगा में नाकेबंदी के दौरान हिमाचल को हेरोइन बेचेन वाले मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार (Main supplier of heroin sold to Himachal arres) किया है। आरोपी की पहचान गगनदीप निवासी जिला होशियापुरए पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी गगनदीप हिमाचल के करीब 40 युवकों के साथ संपर्क में है। मुख्य सप्लायर खुद भी करीब 3 वर्षों से चिटटे की गिरफ्त में है। बता दें कि हरोली पुलिस की एक टीम ने तीन दिन पहले पंडोगा चौकी में नाके के दौरान विवेक निवासी हमीरपुर को चिट्टे संग काबू किया था। जिसे पुलिस ने रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान हिमाचल के युवकों को हेरोइन बचने वाले मुख्य सप्लायर का पता चला, जिसे पंडोगा से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य सप्लायर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करके ग्राहकों के संपर्क में रहता था। आरोपी पर होशियापुर पुलिस ने 52 ग्राम हेरोइन रखने का मामला दर्ज है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने हरोली पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टोलरेस नीति पर काम कर रही है।
मैहतपुर के एक उद्योग में मशीन की चपेट में आने से झुलसा कामगार
मैहतपुर स्थित एक निजी उद्योग (Private Industry) में कार्यरत कामगार मशीन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि दिनेश कुमार निवासी बहड़ाला मैहतपुर स्थित एक निजी उद्योग में काम करता था। गत रात को दिनेश कुमार फैक्टरी में काम कर रहा था, तो इस दौरान एकाएक मशीन की चपेट में आ गया। जिससे दिनेश कुमार बुरी तरह से झुलस गया। साथी कामगारों द्वारा दिनेश कुमार को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।