- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई। हादसा बीएसएल पुलिस (BSL Police) थाना कॉलोनी के तहत ग्राम पंचायत द्रुमट बेहली पंचायत से सामने आया है। यहां सलोश गांव का व्यक्ति पेड़ (Tree) से पत्ते निकाल रहा था। इसी बीच वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत ग्राम पंचायत द्रुमट बेहली के सलोश गांव का 52 वर्षीय निमलु राम पुत्र बरदेव डाकघर पोड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी रविवार को घर के पास ही पेड़ से पत्ते निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक टहनी टूट गई और वह नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस चौकी निहरी को दी गई। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई है। पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
- Advertisement -