-
Advertisement
Himachal में एक माह बाद कल से दौड़ेंगी बसें, पालमपुर में रूट तय-जानिए
पालमपुर। हिमाचल (Himachal) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच कल से करीब एक माह से अधिक समच के बाद बसें सड़कों पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में बसों को चलाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट के निर्णय के बाद कल से बसें चलाने की तैयारी पूरी हो गई है। हिमाचल में करीब 1,004 रूटों पर कल एचआरटीसी (HRTC) की बसें चलेंगी। यह बसें अभी पचास फीसदी क्षमता के साथ दौड़ेंगी। तीन वाली सीट पर दो और दो वाली सीट पर एक व्यक्ति को ही बिठाया जा सकेगा। इसके अलावा बसों में मास्क पहनना जरूरी होगा। अभी बसें हिमाचल के अंदर ही चलेंगी। हिमाचल के बाहर बसें चलाने को अभी तक फैसला नहीं लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पहले दिन 1004 रूटों पर दौड़ेंगी बसें, सवारियों का रिस्पांस देख बढ़ाई जाएगी संख्या
वहीं, कैबिनेट के निर्णय के बाद एचआरटीसी पालमपुर डिपो ने बसें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। कल पहले दिन पालमपुर डिपो (Palampur Depot) 24 रूटों पर बसें चलाएगा। डिपो ने रूट तय कर दिए हैं। पालमपुर से शिमला सुबह पांच बजे, पालमपुर से न्याग्रां सुबह सवा पांच बजे, पालमपुर से मुद्रिका (कंडी) सुबह सवा आठ बजे, पालमपुर से पठानकोट (Palampur to Pathankot) सुबह सात बजे, पालमपुर से जयसिंहपुर लाहड़ कोटलू सुबह साढ़े सात बजे, पालमपुर से सरी मोलग सुबह साढ़े सात बजे, चमुंडा पालमपुर (लाहला) सुबह साढ़े सात बजे, पालमपुर से सपड़ू सुबह सवा नौ बजे, पालमपुर से जम्मू (कांगड़ा तक) सुबह दस बजकर 40 मिनट पर, पालमपुर से टिंबर दोपहर एक बजकर 15 मिनट, पालमपुर से धुपकियारा दोपहर दो बजकर 15 मिनट, पालमपुर से जयसिंहपुर (लाहड़कोटलू) दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर, बैजनाथ से पठानकोट शाम तीन बजकर 10 मिनट पर, पालमपुर से शिवनगर (चंदर होला) शाम तीन बजकर 30 मिनट पर, पालमपुर से आशापुरी शाम 3 बजकर 30 मिनट पर, पालमपुर से सुजानपुर (धुहाग कनियारा) शाम तीन बजकर 45 मिनट पर, पालमपुर से जयसिंहपुर (हड़ोत) शाम तीन बजकर 50 मिनट, पालमपुर से ग्वालटिक्कर शाम 5 बजे, पालमपुर से सुजानपुर (Palampur to Sujanpur) शाम पांच बजकर 10 मिनट पर, पालमपुर से नगरोटा (घनेटा) शाम पांच बजकर 10 मिनट पर, पालमपुर से सुजानपुर शाम पांच बजकर 20 मिनट पर, पालमपुर से सपड़ू शाम पांच बजकर 20 मिनट पर, पालमपुर से काहनफट्ट शाम पांच बजकर 20 मिनट व पालमपुर से चढ़ियार शाम पांच बजकर 15 मिनट पर बसें चलेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group