-
Advertisement
यात्रियों को ऐसे वापस मिलेगा खोया हुआ सामान, रेलवे ने शुरू की ये नई सुविधा
अक्सर ट्रेन में सफर करते वक्त लोगों को सामान के चोरी होने का डर लगा रहता है। चोरी जैसी घटनाओं से बचने के लिए यात्री अलग-अलग तरीकों का सहारा लेते हैं, लेकिन अब रेल यात्री बिना सामान चोरी होने की टेंशन से ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को उसका खोया हुआ सामान नहीं मिलता है तो एक समय के बाद उस व्यक्ति को चोरी हुए सामान की कीमत के बराबर मुआवजा लेने का हक है।
यह भी पढ़ें-इन दस्तावेजों से भी कर सकते हैं वोट, बस करना होगा ये काम
बता दें कि अब पश्चिम रेलवे ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) (Railway Protection Force) (RPF) के साथ मिलकर मिशन अमानत (Mission Amanat) की शुरुआत की है। मिशन अमानत के तहत पश्चिमी रेलवे आरपीएफ 24 घंटे काम करता है। मिशन अमानत के तहत अब यात्री अपने खोए हुए सामान को आसानी से ट्रैक करके वापस पा सकेंगे। गौरतलब है कि रेलवे के इस नए नियम के तहत यात्रियों के साथ उनके सामान की सेफ्टी और सिक्योरिटी भी तय हो रही है। मिशन अमानत के तहत फोटो के साथ खोए हुए सामान का विवरण पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर पोस्ट किया जाता है। इससे यात्री आरपीएफ की वेबसाइट http://wr.indianrailways.gov.in पर खोए हुए सामान की डिटेल फोटो के साथ देख सकते हैं।
पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि साल 2021 के दौरान, जनवरी से दिसंबर तक पश्चिम रेलवे जोन के रेलवे सुरक्षा बल ने 1,317 रेल यात्रियों से संबंधित करीब 2.58 करोड़ रुपए का सामान बरामद किया और वेरिफिकेशन के बाद सारा सामान उनके असली मालिकों को दे दिया गया।