-
Advertisement

#Himachal के Border पर बाहर से आ रहे लोगों का नहीं होगा #Corona टेस्ट, सरकार ने किया स्पष्ट
शिमला। हिमाचल बॉर्डर (Himachal Border) पर बाहर से प्रदेश में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं होगा। इसको लेकर सरकार ने साफ कर दिया है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कुछ समाचारों से आभास हो रहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में आ रहे लोगों का कोविड-19 (Covid-19) परीक्षण शुरू करने पर विचार कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार (State Govt) की ऐसी कोई भी योजना नहीं है, क्योंकि पिछले दो माह से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि लोगों द्वारा विशेषकर सामाजिक समारोह जैसे विवाह आदि में बरती गई ढील के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी डीसी को ऐसे कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की शर्त का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किए जा रहे है, जिनमें अधिकतर 50 लोगों की सीमा निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona Update: आज 802 केस, 675 ठीक- 13 की गई जान- शिमला में ही 8 की मृत्यु
उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों (Public Places) पर मास्क (Mask) का प्रयोग ना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित संख्या से अधिक लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम स्वयं प्रतिदिन राज्य में कोविड-19 की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पतालों में कोविड वार्ड का दौरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के उचित उपचार के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी श्रमशक्ति को कार्य पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार और परीक्षण के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को शामिल करने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि घरों में उपचाराधीन कोविड मरीजों को उचित उपचार और देखभाल प्रदान करने के लिए प्रभावी तंत्र भी विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरों में उपचाराधीन कोविड मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें नियमित रूप से टेलीफोन कॉल करने का निर्णय लिया है।