-
Advertisement
धर्मशाला में सीएम वापस जाओ के नारे, लोगों ने किया विरोध
निष्ठा चड्डा/ धर्मशाला। करोड़ों की सौगात देने आए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के खिलाफ सिद्धबाड़ी में लोगों ने मोर्चा खोल दिया। जोरावर स्टेडियम (Zoravar Stadium) में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को लेकर लोगों ने सीएम वापस जाओ (CM go back) के नारे लगाए। ये लोग सिद्धबाड़ी में जोरावर स्टेडियम में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (International Convention Center) के निर्माण को लेकर विरोध जता रहे थे। लोगों का कहना था कि उनके पास खेल मैदान के नाम पर यही एक स्टेडियम है। अगर सरकार अगर सरकार कुछ बनाना चाहती ही है,तो खेल मैदान के रूप में इसे डिवेलप किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में यह विधानसभा के लिए रास्ता बंद कर देंगे।