-
Advertisement
कोरोना काल में कौन बन रहे हमीरपुर पुलिस के लिए सिरदर्द, यहां पढ़े पूरा माजरा
हमीरपुर। प्रदेश में कोरोना ( Corona)के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन इस जानलेवा संक्रमण को रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline)का पालन करवाने का प्रयास कर रही है। लोग मास्क पहने , सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)का पालन करें और सफाई रखें इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन कुछ जगहों पर लोग बिना मास्क( Without mask) पहने देखे जा रहे हैं जब पुलिस ऐसे लोगों को मास्क पहनने के लिए कहती है या फिस उनके चालान करती है ये लोग पुलिस( Police)से भी उलझ पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में आज से शाम छह बजे क्या होगा बंद और क्या रहेगा खुला, पढ़े यहां
ऐसा ही कुछ इन दिनों हमीरपुर ( Hamirpur) में हो रहा है। शहर में बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान काटना पुलिस के लिए टेढी खीर बन रहा है। क्योंकि बिना मास्क घूम रहे लोग पुलिस से बहस बाजी पर उतर आते हैं। महिला पुलिस थाना के एसएचओ किरण बाला ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क घूम रहे लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए क्योंकि माहमारी से बचाव बहुत जरूरी है। और इसके लिए मास्क लगाना बेहद आवश्यक है। किरण बाला ने बताया कि बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान करने के लिए पुलिस को दिक्कतें पेश आ रही है। क्योंकि लोग एक तो मास्क नहीं लगा रहे वहीं दूसरे पुलिस के साथ बदतमीजी कर रहे है। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि मास्क अवश्य पहने और कोविड से बचने से सोशल डिस्टेसिंग को अपनाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group