-
Advertisement

बनगढ़ में व्यक्ति ने बाथरूम में लगाया फंदा, मुस्लिम समुदाय से रखता था संबंध
ऊना। कोरोना वायरस( Coronavirus) के खौफ के बीच थाना ऊना के तहत बनगढ़ में एक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या( Suicide) कर ली। मृतक की पहचान दिलशाद उर्फ विपिन( 38) पुत्र दिलबाग निवासी बनगढ़ के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस( Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः Himachal में च्युइंग गम और बबल गम की बिक्री पर रोक
आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बनगढ़ में रहने वाले दिलशाद उर्फ विपिन मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है। रविवार सुबह दिलशाद का शव बाथरूम में लटका मिला। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया है। उसने फंदा किन कारणों से लगाया यह पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने जब उसे बाथरूम में फंदे से लटके देखा तो पुलिस को सूचित किया। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया है। मामले की भी जांच शुरू कर दी।